उत्तरप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से अनीश मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से महेंद्र यादव से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाएं हर मामले में सबसे आगे हैं चाहे वह विमान हो या रेलवे। चाहे मेट्रो हो, महिलाएं इस समय हर चीज में आगे हैं, चाहे वह शिक्षा हो, नौकरी हो, कोई भी काम हो, महिलाएं सब कुछ करने में सक्षम हैं।शिक्षा का अधिकार, नौकरी का अधिकार, राजनीति का अधिकार हर क्षेत्र में महिलाओं का अधिकार है।