उत्तरप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि महिलाओं के समानता के अधिकार में शिक्षा का अधिकार है, समानता का अधिकार है जैसे पुरुष और महिला दोनों समान हैं, हम इस विषय और महिला-सशक्त समाज की अवधारणा पर चर्चा करेंगे। इसलिए हमारा योगदान यह है कि हम इसे इसी तरह से देखें और उन्हें हर साझेदारी में हर हिस्से में समानता की भावना दें।