उत्तप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से के सी चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की महिलाओं को भी संपत्ति का अधिकार देना चाहिए, आखिरकार, सरकार को उन पर उतना ही सख्त होना चाहिए जितना कि पुरुषों पर है । यदि पेशे में समान हिस्सेदारी है तो संपत्ति का भी अधिकार होना चाहिए। जब संपत्ति का अधिकार महिलाओं के पास होगा, तो वे भी अपने आप में आत्मनिर्भर होंगी .