उत्तरप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से सरोज चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि लैंगिक असमानता के कारण समाज कई जोखिमों से घिरा हुआ है और देर करने की कोई गुंजाईश नहीं बची है । स्वामी विवेका नन्द उन शास्त्रों की आलोचना करते हैं जो स्त्री की ज्ञान प्राप्ति को नहीं मानते। उनका मानना है कि देश की सम्पन्नता इस बात पर निर्भर करता है कि स्त्री पुरूष के साथ समानता का व्यवहार किया जाए। महिलायें उतनी ही साहसी होती हैं जितनी की पुरूष। इसलिए महिलाओं को भी समान अधिकार देना चाहिए। क्यूंकि देश की उन्नति में दोनों का हाथ होता है
