उत्तरप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से सरोज चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि महिलाओं को आज़ादी का अधिकार है। संविधान में महिलाओं को अपनी बात कहने का पूरा अधिकार दिया गया है। महिलायें संगठन कर सकती हैं और शांतिपूर्वक सम्मलेन भी कर सकती हैं। उन्हें देश में कहीं आने जाने का अधिकार है। गांव में महिलाओं को चार दीवारी में रखा जाता है उन्हें बाहर जाकर काम नहीं करने दिया जाता। उन्हें घर के ही काम काज सौंप दिया जाता है जैसे पशुओं को हल उतारना उनकी गंदगी उठाना साफ सफाई करना आदि। परन्तु संविधान के अनुसार महिलायें बाहर जाकर काम काज कर सकती हैं