मोबाइल वाणी संत कबीर नगर से के.सी. चौधरी बता रहे है की आने वाले समय में पानी जीवन और पानी का आधार बनेगा। कोई भी पानी को महत्व नहीं दे रहा है, लेकिन अगर धीरे-धीरे देखा जाए तो पानी जीवन की कहानी बन जाएगा क्योंकि भूमि की सतह से पानी का स्तर धीरे-धीरे नीचे जा रहा है और जिसके कारण नल बन रहा है। हैंडपंप सूख गए हैं और इस समय अधिकांश गाँवों में हैंडपंप से पानी नहीं निकल रहा है।