संतकबीरनगरःमेंहदावल थाना प्रभारी को बस्ती जिले के जिला अधिकारी करेंगे सम्मानित, पूर्व में बस्ती जिले के सोनहा थाने की साज-सज्जा व हरियाली ने डीएम अंद्रा वामसी का मनमोह लिया। एसपी संग शनिवार को समाधान दिवस में पहुंचे डीएम थाने की बेहतरीन व्यवस्था देख बेहद खुश हुए।पूछा कि किसने थाने पर इतना अच्छा काम कराया है तो लोगों ने तत्कालीन एसएचओ रामकृष्ण मिश्र का नाम बताया। कभी खंडहर सा दिखने वाला थाना उनकी इच्छाशक्ति व प्रयास से आज जिले का बेहतरीन थाना बन गया है।