मुजफ्फरनगर में वाराणसी के शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई , जिससे राज्य में शिक्षक नेताओं में रोष फैल गया । इसी तरह सतकाबीर नगर जिले में जिला अध्यक्ष महेश राम , जिला मंत्री गजानंद यादव के नेतृत्व में धरना और ज्ञापन भी दिया गया । इस बीच , शिक्षक नेताओं ने कहा कि मुजफ्फरनगर की घटना ने शिक्षक समुदाय को स्तब्ध और क्रोधित कर दिया है । संगठन ने मांग की है कि मृतक शिक्षक सविल कुमार के परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाए और मृतक के बच्चे को नौकरी दी जाए । ज्ञापन दिया गया और साथ ही , हत्या के आरोपी सिपाही को फास्टैग अदालत में सुनवाई और कड़ी सजा दी गई ।