सिवान: मैरवा के बड़गांव पंचायत के बैकुंठाछापर गांव के वार्ड 13 में बिना सड़क निर्माण कराये राशि का गबन मामले में ग्रामीण महताब आलम ने डीएम से शिकायत करते हुए आवेदन दिया है। जिसके बाद डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्रशिक्षु आईएस नेहा कुमारी और अपर समाहर्ता रेयाज अहमद को जांच करने का निर्देश दिया। जहां दोनो अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण में आरोप सही पाया गया। वही जांच रिपोर्ट को डीएम को सौंप दिया गया। डीएम ने सड़क निर्माण में हुए गबन के पैसों को लौटाने का निर्देश दिया है।

सिवान: मैरवा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत लगभग 5 करोड़ की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क का उद्घाटन जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने फीता काटकर किया है। सड़क निर्माण कार्य पूरा होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने विधायक अमरजीत कुशवाहा के कार्यो की सराहना किया है। बताते चले कि लगभग 5 करोड़ की लागत से 6 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य कुणाल कंट्रक्शन कंपनी के द्वारा किया गया है। यह सड़क मैरवा स्टेट बैंक मेन ब्रान्च नहर से चकिया पुल होते हुए ताली बुजुर्ग तक और शीतलपुरा से सिसवा खुर्द गांव तक के सड़क निर्माण हुआ है। इस दौरान विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि चुनाव के दौरान यह सड़क बहुत ही जर्जर अवस्था मे था। स्थानीय ग्रामीणों ने पूरा गांव की सड़क की स्तिथि को बताया था। जहाँ हमने मुख्यमंत्री से बात कर और काफी प्रयास के बाद यह सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ था। जो समय अवधि के अंदर निर्माण कार्य पूरा कराने वाली कुणाल कंट्रक्शन कंपनी को धन्यवाद दिया है। मौके पर कुणाल कंट्रक्शन कम्पनी के ठीकेदार बच्चा सिंह हसुआ, मुखिया लालबहादुर सिंह, उपेंद्र साह, सुरेंद्र शर्मा, शंकर कुशवाहा, तेज बहादुर कुशवाहा, इम्तियाज अंसारी प्रभु जी बरनवाल, रवि कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

बिहार के सिवान जिला के महाराजगंज की रिपोर्ट: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना के तहत जई छपरा से खजुह्टी, धुॅसाहा से गोड़ा बघौना होते हुए महम्मदपुर तक 3.34 करोड़ की लागत से बनने बाली साढ़े 5 किलोमीटर लंबी सड़क का आज शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सांसद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांवों को विकसित करने के ओर डबल इंजन सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में हमारा देश विश्व गुरु बनने की राह पर है

बिहार के सिवान जिला के गोरेयाकोठी की रिपोर्ट: गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोरेयाकोठी प्रखंड में विकास की कड़ी को एक कदम बढ़ाते हुए एवं यातायात को सुगम बनाने के लिये मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना (विधायक निधि) से बिंदवल पंचायत के ग्राम पिपारा में सुदामा सिह के खेत से पश्चिम की ओर जाने वाली पथ में 3 लाख 10 हजार की लागत से निर्मित होने वाले पीसीसी सड़क का आज विधायक देवेशकांत सिंह ने शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास का कार्य हो रहा है. आने वाले दिनों में क्षेत्र का इतना विकास होगा कि जिले में पहला स्थान गोरेयाकोठी का होगा.

सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में एवं हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र स्थानीय विधायक हरिशंकर यादव द्वारा सड़कों का शिलान्यास किया गया इस संबंध में बताया गया का स्थानीय विधायक हरिशंकर यादव द्वारा सात सड़कों का शिलान्यास का कार्यक्रम किया गया

सिवान जिला के गोरेयाकोठी प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से सरारी उत्तर पंचायत के सररी में मांझी- बरौली पथ से पश्चिम मुकुट पांडेय के घर की ओर जाने वाली पथ में 7 लाख की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास विधायक देवेश कान्त सिंह ने किया। 9 लाख की लागत से इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। शिलान्यास समारोह के बाद सरारी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक देवेश कान्त सिंह ने बताया कि जात - पांत से ऊपर उठकर विकास का कार्य हो रहा है। गोरेयाकोठी विधान सभा की जनता जनार्दन ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ निर्वाचित किया है तथा सेवा करने का मौका दिया है उस मौके पर खड़ा उतरा हूँ। जो बोलता हूं क्षेत्र में धरातल पर करके दिखाता हूं। विकास कार्य के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़नी होगी तो लड़ाई लड़के विकास करूंगा। यातायात के लिए अच्छी सड़कों के निर्माण होने से आवागमन सुगम हुआ है।

दरौदा विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक करणजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह द्वारा कई कार्यो का आज उद्घाटन एवं शिलानस भी किया गया जकरी जगह पर सड़क से निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया तक वहीं कई कर जो संपन्न हो चुके थे उनका उद्घाटन भी किया गया

बिहार के सिवान जिला से दरौदा की रिपोर्ट: विधानसभा क्षेत्र में आज स्थानीय विधायक करणजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह द्वारा आज कई सड़कों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जाएगा क्रम में गुजराती गोविंदपुर सड़क का शिलान्यास वहीं दूसरे सावना बीघा पांडे टोला सड़क का शिकार स्थान पर करेंगे

बिहार के सिवान जिला के गोरेयाकोठी की रिपोर्ट : गोरेयाकोठी बात विधायक देवेशकांत सिंह ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर प्रखंड में 2.27 करोड़ की विकास योजना का शिलान्यास किया। गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह ने 2 करोड़ 27 लाख 47 हजार की लागत से कुमकुमपुर पंचायत के सेरिया कुमकुमपुर से नहर तक आरडब्लूडी सड़क का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास योजना के तहत इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि क्षेत्र की विकास करता ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

बिहार के सिवान जिला के गोरेयाकोठी की रिपोर्ट: प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से दुधरा से भट्ठी हरिजन टोला पंचायत सरकार भवन एमआर 3054 योजना शादीपुर से शिवराजपुर एवं विधायक निधि से मिलामोड़ से भादा जाने वाली सड़क का शिलान्यास विधायक देवेश कान्त सिंह ने किया। 4 करोड़ 90 लाख 83 हजार 64 रुपए की लागत से 7.475 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। शिलान्यास समारोह के बाद दुधरा एवं शादीपुर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक देवेश कान्त सिंह ने बताया कि जात - पांत से ऊपर उठकर विकास का कार्य हो रहा है। गोरेयाकोठी विधान सभा की जनता जनार्दन ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ निर्वाचित किया है तथा सेवा करने का मौका दिया है उस मौके पर खड़ा उतरा हूँ। जो बोलता हूं क्षेत्र में धरातल पर करके दिखाता हूं। विकास कार्य के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़नी होगी तो लड़ाई लड़के विकास करूंगा। उन्होंने बताया कि पंचवर्षीय अनुरक्षण अवधि समाप्त हो जाने के बाद वर्षों से बदहाल कई दर्जन सड़कों का पुनर्निमाण कराया जा रहा है। यातायात के लिए अच्छी सड़कों के निर्माण होने से आवागमन सुगम हुआ है।