यूपी के आरिफ और सारस पक्षी की दोस्ती की कहानी से भला कौन अनभिज्ञ होगा। लेकिन आज हम आपको एक कबूतर और शाहबाज अली की दोस्ती की कहानी बताने जा रहे हैं। इस दोस्ती के कारण ही सीवान जिले के चांदपाली गांव के रहने वाले शाहबाज अली इन दिनों चर्चा में हैं। शाहबाज और कबूतर की दोस्ती देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। हालांकि जिन लोगों ने भी कबूतर और शाहबाज की इस अनोखी दोस्ती को देखा। वह कौतूहल भरी नजरों से देखते रह गए। शाहबाज अली सीवान के चांदपाली गांव के रहने वाले हैं। इन्होंने अपने दोस्त कबूतर का नाम संजू रखा हुआ है। वे बताते हैं कि 5 साल पहले एक कबूतर के बच्चे को लेकर आए थे। जिसका नाम उन्होंने संजू रखा। आज संजू बड़ा हो चुका है। इन वर्षों में शाहबाज और संजू में अच्छी बॉन्डिंग हो गई है। शाहबाज अली की हर एक बातों को संजू समझता है और उसपर रिएक्ट भी करता है। यही वजह है कि पिछले 5 सालों से दोनों की दोस्ती कायम है। शाहबाज के साथ ही संजू कबूतर घूमने जाता है और उनके साथ ही रहता है। इतना ही नही संजू ने बाइक के साथ रेस लगाकर सबको दंग कर दिया है।कबूतर बोल तो नहीं सकते हैं। लेकिन आवाज पर रिएक्ट करते हैं। शाहबाज ने बताया कि संजू की डाइट में फूला हुआ चना दिया जाता है।

Transcript Unavailable.

समाज में ड्राइवर खलासी यात्री एवं सभी में अंतर पर अपना दृष्टिकोण रखते हुए श्रोता

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

राहुल जी ने सिवान से बताया कि जनता को ऐसे नेताओं और दलों से दूर रहना चाहिए जो चुनाव में हिंसा फैला कर चुनाव जीतना चाहते है।

रोजी-रोटीको लेकर एक व्यक्ति को 8 से 10 घंटा काम करना पड़ रहा है इसको लेकर मैं इस संबंध बात सुरेश जी से किया जिसमें सुरेश जी ने कहा कि 8 से 10 घंटा काम करना पड़ रहा है जिसके बाद ही बजी वह टिकट का हो पता है वहीं उन्होंने कहा कि काम करने का लगभग सही है

Transcript Unavailable.

सरकार के द्वारा कानून बदलाव एवं पार्टियों के द्वारा जाति धर्म के राजनीति पर सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्य करता मेघा पाटेकर के द्वारा जानकारी