महराजगंज में किशोर मेडिकल दुकान और उनके परिजनों से माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ,चंदेश्वर प्रसाद, हिरदाया यादव, कृष्णा यादव, राम ईश्वर पंडित ने आज मुलाकात कर उनका हाल जाना. उनके परिजनों ने कहा की कृष्ण सिंह के साथ 50 की संख्या में अपराधी सुबह ही आ गए. हम लोग कुछ समझ पाते तब तक गोली की फायरिंग करते हुए मेरे मेडिसिन दुकान, हार्डवेयर दुकान सहित तीन दुकान पर जेसीबी से तोड़ने लगे. हम लोगो ने पुलिस 112 को 20-25 बार कॉल किए लेकिन पुलिस 1 घंटे बाद पहुंची तब तक हम लोगो का दुकान तोड़ दिया गया. वही इस घटना को लेकर पूर्व विधायक ने अमरनाथ यादव ने कहा की बिहार में भाजपा के सरकार बनते ही सामंतो का मनोबल बढ़ गया है. सवान के ही सामंतो ने माले नेता जयशंकर पंडित सहित तीन लोगो को गोली मार दिया था आज फिर सवान के सामंत कृष्ण सिंह ने पुलिस को अकौत दिखा दिया है. कि सामंतो के सामने क्या औकात है इस तरह को घटना सिवान एसपी के गाल पर करारा तमाचा है. हम इसकी निंदा करते हुए मांग करते है की तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए.

बिहार के सिवान जिला से अंबे कुमारी की रिपोर्ट: मैरवा रेलवे स्टेशन पर चार ट्रेनों के ठहराव को लेकर रात महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने मांग पत्र दिया है। उन्होंने ट्रेनों के ठहराव करवाने का आश्वासन भी दिया है। वही मैरवा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर राघवेंद्र खरवार के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना दिया गया था। जो धरना के लगभग तीन घंटे के बाद रेलवे के इंटेलीजेंस बयूरो के आश्वाशन पर धरना को समाप्त किया गया। इंटेलिजेंस बयूरो ने मांग पत्र लेने के बाद लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी मांग को मैंने मंडल स्तर पर भेज दिया हूं। जल्द ही ट्रेनों की ठहराव होने की संभावना है। वही राघवेंद्र खरवार ने कहा कि आपके आश्वासन पर धरना समाप्त हो रही है। लेकिन पत्राचार जारी रहेगा। आपको बता दे कि कोरोना काल मे बंद अवध आसाम और लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन को चालू करने व पाटलिपुत्रा और छपरा मथुरा सुपरफास्ट ट्रेनों की ठहराव की मांग कई वर्षों से चल रहा है। लेकिन मांग के बाद भी ट्रेनों का ठहराव नही होने से लोगों में काफी नाराजगी है।

सिवान जिला के रघुनाथपुर विद्युत कार्यालय पर बिजली बिल में आई हुई वीडियो को सुधार को लेकर संबंधित अधिकारियों द्वारा आवेदन दिया गया

बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: वैसे तो सिवान जिले में कुल 33 आधार सेंटर नाम के हैं लेकिन किसी भी केंद्र पर आधार टेक्नीशियन नहीं होने से केंद्र बंद पड़े हैं

सिवान बारिश की वजह से कई सरक हुई खराब सड़क पर कीचड़ ही कीचर

नमस्कार दर्शकों में पूनम कुमारी , आप सुन रहे हैं सिवान मुकैल पाड़े , भगवानपुर पुलिस थाना क्षेत्र में ब्लॉक की सभी बीस पंचायतें , नल जठल की योजनाओं की लगभग बीस प्रतियां । विभिन्न कारणों से सतीव चुनाव प्रभावित हो रहा है । सरकार के निर्देश पर ब्लॉक के नल के पानी को बनाए रखने की जिम्मेदारी पी . एच . डी . द्वारा पिछले अक्टूबर महीने में दी गई थी , लेकिन इसके बाद भी अब यह है । जब तक यह काम नहीं कर पाया , तब तक सरसा पंचायत के पीरसरा गांव के वार्ड नंबर दो में राज्य सरकार की नल जल योजना की पानी की टंकी छह महीने से अधिक समय से रिस रही है । तीन साल का पानी बर्बाद हो रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों को टंकी से पानी गिरने और जलभराव के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । झरना जल विकास का कारण बन रहा है , जिसके बाद वे लगातार नामनु उपात सदस्य और पासाद से भी शिकायत कर रहे हैं , लेकिन अभी तक न तो पानी बदला गया है और न ही परिसर भुवन को बदला गया है । भगवानपुर थाना क्षेत्र के 20% नल जल योजना विभिन्न कारणों से बंद पड़ा है

सिवान एकता इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में मौलाना मजहरूल हक और वैद्यनाथ प्रसाद (दाढ़ी बाबा) एकता इंडोर स्टेडियम के अध्यक्ष राजीव रंजन राजू की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेसवार्ता में एकता इंडोर स्टेडियम कमिटी के सचिव डॉ सैयद माज अरफी ने कहा कि एकता इंडोर स्टेडियम सीवान में इकलौता ऐसा स्टेडियम है, जिसमें कई इंडोर खेल हुए हैं. उन्होंने बताया कि 1992 में इसका शिलान्यास बिहार के तत्कालीन राज्यपाल ने किया था और 1997 में पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन ने अपने सांसद निधि फंड से इसका निर्माण कराया और उद्घाटन किया. जिसमें कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया गया. हाल के कुछ वर्षों में यह स्टेडियम राजनीतिक और जिला प्रशासन की उपेक्षा का शिकार हो गया है. फलस्वरुप कभी सीवान का रौनक रहा यह स्टेडियम आज खंडहर में तब्दील हो गया है. इसके जीर्णोद्धार के लिए कमिटी दृढ़ संकल्पित है. वहीं अध्यक्ष राजीव रंजन राजू और कार्यकारी अध्यक्ष विकास कुमार सिंह उर्फ जिशु सिंह ने कहा कि इंडोर स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए कानूनी लड़ाई के साथ-साथ जन संघर्ष भी किया जाएगा. प्रेसवार्ता में अरविंद सोनी, सुकेश सिन्हा, शमशेर अहमद सलमान हैदर, रेयाज हैदर, मुन्ना खान सहित कमिटी के तमाम लोग मौजूद रहें.

सिवान मोबाइल वाणी पर फूलन कुमारी की रिपोर्ट

सिवान जिला के रघुनाथपुर विद्युत कार्यालय पर नए विद्युत कनेक्शनबिजली बिल में आई हुई त्रुटियों को सुधार को लेकर ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया इस संबंध में बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र की अलग-अलग गांव से आए हुए ग्रामीणों द्वारा नए विद्युत कनेक्शन एवं बिजली बिल में आई हुई त्रुटियों को लेकर ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया

नमस्कार श्रोताओं , मैं पूनम कुमारी हूँ आप भगवानपुर पुलिस थाना क्षेत्र के कौडिया मस्ती तोला से श्रीवन मोबाइल वाणी सुन रही हैं , मोहम्मद द्वारा भुगतान की गई राशि की निकासी के बावजूद । इस मामले में जिला अधिकारी ने अपीलीय प्राधिकरण से संबंधित पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी । यह पद भी गठित किया गया है और महाराष्ट्र उप - मंडल प्राधिकरण को दिया गया है । व्यक्ति को पैसे के साथ पंचायत के संबंधित खाते में जमा किया गया और संबंधित पंचायत सचिव के पद पर आरोप तय किए गए ।