बिहार के सिवान जिले के नौतन की रिपोर्ट: के खलवां पंचायत के खास मिश्रौली गोसाई टोला गांव के पास बीते रात्रि संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की हत्या अपराधियों ने कर शव को नहर किनारे फेंक दिया। मृतक युवक की उम्र लगभग 38 वर्ष बताई जाती है। शव से कुछ दुरी पर शराब से लदी एक कार को पुलिस ने बरामद किया है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह नहर पिच सड़क के किनारे लहू लोहान हालत में पड़ी मृत एक युवक की लाश को देखा गया। और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दिवेदी वहां पहुंच मृत लाश को अपने कब्जे में ले लिया। और पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। जिसके बाद जेसीबी मंगा कर सड़क किनारे पड़ी कार को निकाल कर जांच किया तो गाड़ी के अंदर अंग्रेजी शराब पाया गया। वहीं मृतक के पास से एक मोबाइल भी पुलिस ने जप्त किया है। और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से मृत युवक का पुलिस ने गोपालगंज जिले के सिसई गांव निवासी अवधेश सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार के रूप में पहचान कर परिजनों की इसकी सूचना देकर मृत लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज कर गाड़ी को जेसीबी से खींचकर पुलिस ने थाने लाया। और गाड़ी के अंदर से 250 बोतल शराब भी जप्त किया है। वही फोर विलर गाड़ी का अगला चक्का ध्वस्त हो चुका था। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मृत व्यक्ति को एक पुत्र व एक पुत्री है।

बिहार के सिवान जिले से अंबे कुमारी की रिपोर्ट: सिवान - सिसवन मुख्य मार्ग पर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के फलदूधिया के समीप आज भीषण सड़क हादसा हो गया. ऑटो पलटने से जहां तीन लोग घायल हो गए. वहीं एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई.मृतक की पहचान एम एच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के हसनपुरा बाजार निवासी लक्ष्मी प्रसाद के पुत्र लालबाबू प्रसाद ( 62 ) के रूप में हुई है । बताया जा रहा है कि लालबाबू प्रसाद के रिश्तेदार के घर पटना में शादी थी । शादी मे शामील होने के लिए इनके परिवार वाले पहले ही पटना चले गए थे । आज मंगलवार को पटना जाने के लिए ऑटो से ट्रेन पकड़ने सीवान रेलवे स्टेशन जा रहे थे तभी सीवान - सिसवन मुख्य मार्ग के फलदूधिया के पास ऑटो पलट गई और ऑटो गड्ढे में जा गिरी । जिसमे लालबाबू प्रसाद की मृत्यु हो गई है । इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लालबाबू प्रसाद को हसनपुरा बाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया , जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । मृत्यु की सुचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है. इधर ऑटो चालक घटना के बाद ऑटो छोड़ फरार हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ऑटो को जप्त कर थाने लाई और आगे की कार्रवाई में जुट गई है

बिहार के सिवान जिला से अजय कुमार की रिपोर्ट: 27 जनवरी को बदमाशों की गोली के शिकार हुए घायल अधिवक्ता खुर्शीद अंसारी की इलाज के दौरान हुई मौत, लोगों ने किया सड़क जाम।

बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: प्रखंड के हसनपुरा स्थित पार्टी कार्यालय से माले ने मंगलवार को एक प्रतिवाद मार्च निकाला। मार्च पार्टी कार्यालय से निकल कर सीवान सिसवन मुख्य पथ के रास्ते थाना होते हुए हसनपुरा चौमुहानी के रास्ते प्रखंड मुख्यालय पहुंचा। जहां एक सभा मे तब्दील हो गया। यह मार्च माले के प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद के नेतृत्व में निकाला गया। जहां बीते 11 फरवरी को दरौंदा थाना क्षेत्र के सवान विग्रह गांव में सामंती तत्वों द्वारा पंचायती के दौरान माले नेता व दलित महिला सहित अन्य पर गोली बरसाई थी। जिसके खिलाफ हसनपुरा में माले द्वारा एक प्रतिवाद मार्च निकाला गया। जिसमें नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए माले नेता ने आवाज बुलंद किया। मौके पर रामजन्म साह, मुस्लिम अंसारी, खुशियाल साह, लालजी यादव, संजर अंसारी, जनार्दन यादव, कृष्णा यादव, राजू साह, किशुन राम, बालेश्वर राम, शेख नन्हू, सोबराती अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।

नमस्कार श्रोताओं पूनम कुमारी आप सिवन मोबाइल वाणी पूछ रही हैं इस संबंध में बस्तर पुलिस स्टेशन के तहत सहरखोला उसरी गांव में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है । एफ़ . आई . आर . में कहा गया है कि दारोदा पुलिस थाना क्षेत्र के तातिल सोरा निवासी स्वप्रभु महतो की पत्नी शांति देवी ने आवेदन में कहा है कि 10 अप्रैल , 2014 को उनके बेटे क्षमा कुमारी की शादी हुई थी । उनका विवाह कुशदी गाँव के पशातालाल महतो के पुत्र मित महतो से हुआ था । बार चंद ने यह बताने की कोशिश की थी कि गाँव में पंचायत के बाद रूब गाँव वालों की बात सुनकर चुप हो गया । इस संदर्भ में पतिहितसाह ने ससुर अरुण के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दायर की है ।

बिहार के सिवान जिला से महाराजगंज की रिपोर्ट: असम राइफल के जवान की अंतिम विदाई में जुटे हजारों लोग।

बिहार के सिवान जिले से शिश्वन की रिपोर्ट: सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के भागर स्थित मठ के पुजारी कृष्णकान्त भारती का आज आकस्मिक निधन हो गया. उनकी मृत्यु के खबर गांव में आग की तरह फैल गई. इसके बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भी उमड़ पड़ी. इधर भूमि समाधि देने का अन्य पुजारियों ने निर्णय लिया जिस पर समाधी को लेकर संबंधित मठ के अन्य पुजारी एवं ग्रामीणो के बीच में विवाद हो गया. जिसकी सुचना सिसवन थाना को प्राप्त हुई । सिसवन थाना दल - बल के साथ पहुँचकर ग्रामीणों के सहयोग से मामला को शांत करायें. और सभी लोगों को समझा बुझा कर पुजारी कृष्णकांत भारती को भूमि समाधि दिया गया. इस संबंध में एसपी अमितेश कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अब वहां की वर्तमान में स्थिति सामान्य हैं.

सिवान में बीती रात लोगों ने एमानुअल मोड़ के पास से एक व्यक्ति को घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दे कि मृतक की पहचान नहीँ हो पाई थी. जिस वज़ह से शव को सदर अस्पताल में रखा हुआ था. घायल व्यक्ति को सीवान सदर अस्पताल पहुचने वाले युवको ने बताया कि सड़क के किनारे पड़े हुए थे तो उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. हलांकि अब मृतक की पहचान हो गई है मृतक आंदर थाना क्षेत्र के बरहुलिया के रहने वाला दीनानाथ पासी का पुत्र सत्यदेव पासी हैं. मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता मूर्ति बनाने का कार्या करते थे.सजावट का समान खरीदने के लिए सीवान आए हुए थे. देर रात को जब वापस नहीं लौटे तो घर वाले ने खोजना शुरू किया. दिन भर ढूढ़ने के बाद कोई पता नहीं चला उन्हें सूचना मिली कि पिता की मृत्यु हो चुकी हैं शव को अस्पताल में रखा हुआ हैं. जब अस्पतालों में देखा तो पिता का शव हैं.बिट्टू ने बताया कि उनकी मृत्यु कैसे हुई उन्हें नहिं पता . वहीं मृतक के सर पर गम्भीर चोट का निशान हैं. इधर पहचान होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौपा दिया.जाएगी. सराय ओपी प्रभारी ने इस संबंध में कहा कि फिलहाल स्पष्ठ नहीँ हो पाया है कि मृतक के साथ मारपीट की गई है या सड़क दुर्घटना हुई हैं. ये जांच के बाद पता चलेगा.

नमस्कार श्रोताओं , मैं पूनम कुमारी हूँ आप सुमन सुमन मोबाइल हैं वैंड चालीस वर्षीय लिए की मैर्वा पुलिस थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है । रात 9 बजे तक देश के स्वामी से मिलना संभव नहीं है , जिसके बाद सी . आर . टी . के लोग मौके पर पहुंच गए । आशा ने कहा कि इस गोली से युवक की मौत हो गई । तकवीर डेही आसपास के इलाकों से बंकी हट जा रहा है । पुलिस इसकी जांच कर रही है । आप शुआर मोबाइल वाडी सुन रहे हैं ।

नमस्कार श्रोताओं पूनम कुमारी आप भगवान बी पुलिस थाना क्षेत्र के शिवन मोबाइल वाइन शिवन बसन को देर रात मुख्य सड़क सेर पुलिस थाना क्षेत्र के सरोल बरजार में लगभग 10.30 बजे सुन रही हैं । उपद्रवी कार्यकर्ताओं ने छात्र मजदूर रितु को घायल कर दिया है । इस घटना में एक छात्र की भी मौत हो गई है जबकि अपराधी अभी भी अस्पताल में अपने जीवन के लिए लड़ रहा है । मित्रा छात्र भवन पुलिस स्टेशन के कोडुडिया गाँव का निवासी है । द्रॉ की बेटी रेखा कुमारी है , जबकि साउलो गांव के संतोष शाह को गंभीर तकनी गठबंधन पुलिस थाने की अंतलित कुमारी का बेटा कहा जाता है ।