“प्रकृति के महत्व को अब जाने ये संसार छठ पूजा के पावन पर्व पर हो सभी का उद्धार…” “जग के कोने-कोने में ज्ञान का प्रकाश हो इस छठ पूजा हर कहीं सुख-शांति का निवास हो…” साथियों.... चार दिनों तक चलने वाली छठ महापर्व हिंदू समुदाय का एक मुख्य त्योहार है, जो मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में मनाया जाता है। छठ पूजा का पर्व सूर्य देव को धन्यवाद देने और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए मनाया जाता है। साथियों आप सभी श्रोतागणों को मोबाइल वाणी परिवार की और से छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.....
सिवान जिला के आन्दर प्रखण्ड के ग्राम खेढ़ाय हाता टोला में 7,45,600 सात लाख पैंतीस हजार छ: सौ रुपए की लागत से बना छठ घाट का उदघाटन किया गया. छठ घाट का जिला पार्षद श्रीमती मंजू देवी ने फिता काट कर छठ घाट का उद्घाटन करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है घाट बनने से अब लोगो को सुविधा होगी।वही माले नेता पुर्व जिलापार्षद योगेन्द्र यादव ने कहा कि क्षेत्र संख्या -10 के सर्वांगीण विकास हमलोगों का लक्ष्य है. मौके पर पुर्व मुखिया उधव यादव , कमलेश गोंड , गंगासागर राम,चूमन ठाकुर, बिरेस राम, अक्षयलाल यादव,सुनिल पासवान, राम नगीना यादव, प्रहलाद यादव, धरि लाल यादव, सुनील यादव, नथुनिया यादव, रामाशंकर राम, शिव प्रसाद राम, चंदा देवी, कौलेशिया देवी, तेतरी देवी,देवनाथ पटेल, सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए.
आंदर प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत असांव के पुराना पोखरा पर भव्य तरीके से छठ के पुजा के अवसर पर प्रखण्ड प्रमुख राधा देवी के सौजन्य से सोमवार को नया छठ घाट का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम मे सैकडो लोग सामील थे. प्रमुख प्रतीनीधी - पवन कुमार यादव ने बताया कि 8,20000 की लागत से छठ प घाट का निर्माण कराया गया है. छठ घाट के निर्माण से असांव पंचायत के छठ व्रतियो को सूर्य को अर्घ देने में काफी सहूलियत होगी. उन्होंने बताया कि असांव पुराना पोखरा पर पूरब साइड में छठ घाट का निर्माण कराया गया है. यहा हजारों की संख्या में छठ पूजा करने पहुंचते हैं ऐसे में पूरब दिशा में छठ घाट नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. मौके पर उप सरपंच बैजनाथ यादव, वार्ड सदस्य बशिष्ट यादव, बबन यादव, धनंजय यादव, प्रभु यादव, बलीराम यादव, रामअशीष यादव सहीत सैकडो की संख्या में लोग उपस्थीत रहे. वही बता दे कि छठ घाट बनने से छठ व्रती बहुत ही खुश हो इस मौके पर लोगों में खुभ देखने को मिला एवं सभी लोग अपने प्रमुख की प्रसंशा थीम है
आज पूरे देश भर में हर्षोल्लास के साथ दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है। दशहरा का पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक माना जाता है। इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने अहंकारी रावण को पराजित कर विजय हासिल किया था और समस्त मानव समुदाय को एक सकारात्मक सन्देश दिया था । आइये हम सब अपने अंदर छिपी बुराइयों का अंत करने का प्रण ले और आपसी सौहार्द एवं पुरे हर्षोल्लास के साथ विजयादशमी का पर्व मनाये। इसी के साथ आप सभी श्रोताओं को मोबाइल वाणी परिवार की ओर से विजयदशमी पर्व का हार्दिक शुभकामनाएं
परम्पराओं और संस्कृति से परिपूर्ण हमारा देश भारत में विभिन्न त्योहार मनाया जाता है और इन्ही में से एक है दुर्गा पूजा का त्यौहार । नौ दिनों के इस त्यौहार में दुर्गा माँ के नौ रूपों की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है। यह उत्सव राक्षस महिषासुर पर योद्धा देवी दुर्गा की जीत का उत्सव है। दुर्गा पूजा का त्यौहार महिला शक्ति का चित्रण करता है और बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है । विभिन्न जगहों पर अलग अलग मान्यताओं के साथ दुर्गा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।साथियों आइये आपसी सौहार्द और खुशियाँ बाँट कर दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाए। आप सभी साथियों को मोबाइल वाणी के पूरे परिवार की ओर से दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ।
संतान की दीर्घायु के लिए दरौली सरयू नदी के पंच मंदिरा घाट पर हजारों की संख्या में महिलाओं ने उपवास रह जीवित्पुत्रिका का व्रत पर स्नान किया. वहीं व्रत के माैके पर महिलाओं ने स्नान कर पूजा अर्चना किया. जिसके बाद कथा का श्रवण किया गया. दरौली के पच मन्दिरा घाट, शिवाला घाट, अमरपुर, नरौली में सरयू नदी में महिलाओं ने स्नान कर पूजा पाठ की. प्रखंड क्षेत्र में पुत्र के लंबी उम्र के लिए मनाया जानेवाला जीउतीया पर्व श्रद्घा के साथ सम्पन्न हो गया. संतान की लंबी आयु के लिए किया जाने वाला जीवित्पुत्रिका या जिउतिया पर्व माताएं ने हर्षोंल्लास के साथ मनाया. माताएं निर्जला व्रत रखी। आश्विन माह कृष्ण पक्ष की सप्तमी से नवमी तिथि तक जिउतिया पर्व मनाया जाता है. इस तीन दिवसीय व्रत नहाय-खाय के साथ शुरुआत हुई. बुधवार को माताएं खर जितिया यानी निर्जला व्रत रखेंगी. वहीं तीसरे दिन गुरुवार को सुबह पारण के साथ यह पर्व संपन्न किया जाएगा.
आज हमारा देश पूरे उत्साह और उमंग के साथ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। भारतवासियों के लिए इस दिन का बड़ा महत्व है। सदियों की गुलामी के बाद 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था। हम कृतज्ञ है उन वीर सपूतों और वीरांगनाओं का जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया और हमें स्वतंत्र भारत में गर्व से जीने का अवसर दिया। अब हमारा कर्तव्य है अपने देश की रक्षा करें , दुनिया में भारत का नाम रौशन करें और समाज में फैली कुरीतियों और बुराइयों का अंत कर,देश को प्यार का आशियाँ बनाएं। मोबाइल वाणी परिवार के तरफ से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
भारतीय संविधान किसी के आर्टिकल 14 से लेकर आर्टिकल 21 तक समानता की बात कही है, इस समानता धार्मिक आर्थिक राजनीतिक और अवसर की समानता का जिक्र किया गया है। इस समानता किसी प्रकार की जगह नहीं है और किसी को भी धर्म, जाति और समंप्रदाय के आधार पर कोई भेद नहीं किये जाने का भी वादा किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के हालिया फैसले में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वह धर्म की पहचान के आधार भेदभाव पैदा करने की कोशिश है।दोस्तों आप इस मसले पर क्या सोचते हैं? क्या आप सरकार के फैसले के साथ हैं या फिर इसके खिलाफ, जो भी हो इस मसले पर आपकी क्या राय है? आप इस मसले पर जो भी सोचते हैं अपनी राय रिकॉर्ड करें
पांच कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ को लेकर मधवापुर कठतल में निकाली गई कलश यात्रा। बताते चले कि सिसवन प्रखंड के मधवापुर कठतल में पांच कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धलुओं ने भाग लिया।
महुअल महाल में श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा। हसनपुरा प्रखंड के महुअल महाल मे श्री मद् भागवत ज्ञान महायज्ञ कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा विद्वान ब्राह्मण संतोष कुमार द्विवेदी के वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना करते हुए पूज्य सरकार जी पीठाधिपति साहिब दरबार के नेतृत्व में निकाली गई ।