संतान की दीर्घायु के लिए दरौली सरयू नदी के पंच मंदिरा घाट पर हजारों की संख्या में महिलाओं ने उपवास रह जीवित्पुत्रिका का व्रत पर स्नान किया. वहीं व्रत के माैके पर महिलाओं ने स्नान कर पूजा अर्चना किया. जिसके बाद कथा का श्रवण किया गया. दरौली के पच मन्दिरा घाट, शिवाला घाट, अमरपुर, नरौली में सरयू नदी में महिलाओं ने स्नान कर पूजा पाठ की. प्रखंड क्षेत्र में पुत्र के लंबी उम्र के लिए मनाया जानेवाला जीउतीया पर्व श्रद्घा के साथ सम्पन्न हो गया. संतान की लंबी आयु के लिए किया जाने वाला जीवित्पुत्रिका या जिउतिया पर्व माताएं ने हर्षोंल्लास के साथ मनाया. माताएं निर्जला व्रत रखी। आश्विन माह कृष्ण पक्ष की सप्तमी से नवमी तिथि तक जिउतिया पर्व मनाया जाता है. इस तीन दिवसीय व्रत नहाय-खाय के साथ शुरुआत हुई. बुधवार को माताएं खर जितिया यानी निर्जला व्रत रखेंगी. वहीं तीसरे दिन गुरुवार को सुबह पारण के साथ यह पर्व संपन्न किया जाएगा.