सिवान जिला के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्यनरत वर्ग 1 से VIII के छात्र-छात्राओं का अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2024 बुधवार से शुरू हो गया है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है. जिसमें बुधवार को पहली पाली में सामाजिक विज्ञान तो दूसरी पाली में विज्ञान की परीक्षा ली गई. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2024 में वृक्षण कार्य हेतु प्रखंड स्तर पर एक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक को दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्ति किया गया है. जैसे बेसिक स्कूल आंदर के शिक्षकों का एमएस आंदर गर्ल स्कूल में, एमएस आंदर गर्ल स्कूल के शिक्षको का बेसिक स्कूल आंदर में, वहीं शिक्षक कमाल अहमद ने बताया कि यह अर्धवार्षिक परीक्षा 18 सितंबर से शुरू हुआ है जो 26 सितंबर 2024 तक चलेगा. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव कमाल अहमद अनीश कुमार दिलीप कुमार साह विकास कुमार सुरेंद्र प्रसाद यादव अखिलेश कुमार, अवधेश राम आदि शिक्षक मौजूद थे।