सिवान: मैरवा में बाइक चोर चोरी करने का ट्रेड बदल लिया है। इसी कड़ी में मैरवा में ऑटो चालक बनकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है। सेवतापुर के सुनील यादव ने शुक्रवार की रात गांव से ही ऑटो चलाते हुए एक बाइक चोर को पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने चोर का ऑटो भी जप्त कर लिया है। गिरफ्तार चोर बिलासपुर गांव के सुमित कुशवाहा बताया जाता है। वही बाइक चोरी की घटना की वारदात एक निजी अस्पताल के कैमरे में कैद है। तो चोरी की बाइक के नम्बर प्लेट बदलते हुए फ़ोटो लिया गया है। पीड़ित ने वीडियो और फ़ोटो के साथ थाना में आवेदन भी दिया है। पीड़ित सुनील यादव ने बताया की मेरा दो बाइक और तथा चार स्मार्ट फोन की चोरी हुई है। जिसमे एक बाइक 29 फरवरी को इमलौली में शादी समारोह से और दूसरा बाइक नगर के प्राण गढ़ी के एक निजी अस्पताल से 29 जून को चोरी हुई थी। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ स्थानीय थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया था। कुछ महीनों बाद मेरा बाइक का नम्बर प्लेट बदलते हुए चोर का फोटो मिलने के बाद उसकी तलाश करना शुरू कर दिये। शुक्रवार की रात मैरवा स्टेशन से ऑटो से सवारी लेकर सेवतापुर जा रहे बाइक चोर को पीड़ित ने मैरवा धाम पर देख कर पीछा करते हुए सेवतापुर पहुंचा। जहां ऑटो रुकते ही चालक को पकड़कर लिया। पूछताछ के बाद उसने पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित ने पुलिस प्रसाशन से गिरफ्तार चोर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाई करते हुए चोरी हुई बाइक तथा मोबाइल फोन की बरामदगी करने का गुहार लगाया है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष भरत साह ने बताया कि गिरफ्तार चोर से पूछताछ की जा रही है।