सिवान जिला में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है भीषण गर्मी पड़ने से लोग परेशान है। वहीं अगले दो-तीन दिनों तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर अनुराधा कुमारी ने बताया है कि अगले दो दिन तक मौसम शुष्क होने तथा बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर उन्होंने किसानों को 12 अप्रैल की सुबह तक गेहूं की कटनी एवं दवनी का कार्य को प्राथमिकता देकर संपन्न करने की सलाह दी है। 12 अप्रैल की शाम से 14 अप्रैल तक सिवान ज़िला समेत उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।