सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन में प्रवाहित सरयू नदी में राजकीय पालटेक्निक कॉलेज के छात्र का शव बरामद कर लिया गया ।बरामद शव की पहचान जहानाबाद जिले के रोशन कुमार रूप में की गई है ।वह बावन डीह गांव स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था।स्थानीय गोताखोरों ने उसके शव को सिसवन के काठिया बाबा स्थान के करीब से बरामद किया।पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया। सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में सिसवन थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है।