चमकी बुखार की संभावना को देखते हुए सिवान में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सिवान में चमकी बुखार से निपटने के लिए अभी से ही तैयारियां तेज कर दी गई है। पड़ोसी जिला गोपालगंज में चमकी बुखार ने दस्तक दे दी है। जिसके बाद सिवान में अलर्ट है। जिला के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो बेड, अनुमंडल अस्पताल में पांच बेड और सिवान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 8 बेड का स्पेशल वर्ड बनाया गया है। संक्रमित लोगों को इसी स्पेशल वार्ड में भर्ती किया जाएगा। साथ ही साथ संक्रमण को रोकने के लिए मलेरिया विभाग की ओर से जिले के 132 चयनित गांव में सिंथेटिक पेराइड का छिड़काव शुरू किया गया है। जिला प्रतिरक्षक विभाग के जेई और एमआर वैक्सीन से वंचित 9 माह से 10 साल तक के बच्चों का लिस्ट बनवा रहे। लिस्ट बन जाने के बाद इन सभी वंचित बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी।