मंगलवार दोपहर से लगातार बारिश के कारण इसका जीवन अस्त - व्यस्त हो गया है । किसान काफी परेशान हैं । जलवायु परिवर्तन सामान्य जीवन को प्रभावित कर रहा है । बीस एम . एस . से अधिक बारिश के कारण किसानों के सैकड़ों खेतों में गेहूं , आलू , सरसों , दलहन , तिलहन की फसलें बर्बाद हो रही हैं । नुकसान हो रहा है । आठ से दस किलोमीटर की रफ्तार से बहने वाली हवा के कारण गेहूं की फसल गिर गई है ।