सिसवन(सीवान) थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव स्थित सरयु नदी के उतर टोला घाट के समीप शुक्रवार की दोपहर पानी में तैरता हुआ एक अज्ञात शवा मिला है.शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जनकारी मिलने पर शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ नदी के किनारे उमड़ी पड़ी.माैके पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह दल-बल के साथ वहां पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकाल कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया.इधर कुछ लोग हत्या कर शव को नदी में फेंक दिए जाने की बात कह रहे हैं, तो कुछ लोग नदी में डूबने से मौत हो जाने की चर्चा कर रहे हैं. पुलीस के अनुसार शव किसी युवक का है जो उजला शर्ट और ब्लू रंग का पैंट पहना हुआ है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है.पोस्टमार्टम उपरांत पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा जाएगा. पहचान हो जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.