बिहार के सिवान जिला से अम्बे कुमारी की रिपोर्ट: सिवान में ट्रैक्टर पलटने से एक किशोर की दबकर मौत हो गई है. वहीं एक किशोर गंभीर रूप से घायल है. घायल किशोर का सीवान के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है । मृतक आंदर थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी ओशियढ़ यादव का 22 वर्षीय पुत्र अमित कुमार यादव है । घायल 16 वर्षीय हिमांशु कुमार । जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अमित अपने गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चला रहा था । उस ट्रैक्टर पर हिमांशु भी बैठा था । गांव से बाहर जैसे ही ट्रैक्टर लेकर अमित गया तब तक पेड़ से एक बंदर ट्रैक्टर पर कूद गया । बंदर के कूदने के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्रैक्टर गड्ढे में जा पलटा । जिसमें अमित और हिमांशु दोनों दब गए । स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को पलटा हुआ देखकर अमित और हिमांशु को बाहर निकाला । दोनों को आनन - फानन में सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया । वहीं हिमांशु का इलाज चल रहा है । इधर मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया । सभी परिजन का रो - रो कर बुरा हाल है । वही आंदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने से युवक मृत्यु हुई है । मृत्यु के बाद पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है