बिहार के सिवान जिले के हुसैनगंज की रिपोर्ट: हुसैनगंज थाना क्षेत्र के विन्दवल गांव के अनवर अली के लापता पुत्र की अब तक कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनो को अनहोनी का अब डर सताने लगा है. पीड़ित पिता हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बिंदवल गांव निवासी अनवर अली ने पुत्र की बरामदगी को लेकर आज एसपी अमितेश कुमार को आवेदन दिया है. दिए गए आवेदन में बताया है कि हमारा पुत्र अवसर अली उर्फ विराट विगत 22 फरवरी शाम 7:30 बजे से गायब है वही उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है. मुझे विश्वास है कि गांव के ही सैयद अंसारी और बुलेट अंसारी ने हमारे पुत्र का अपहरण कराया है. पिता ने अपने आवेदन में यह भी बताया है कि स्थानीय थाना में आवेदन देकर गांव के ही सैयद अंसारी और बुलेट अंसारी को नामजद करते हुए बेटे का अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज भी कराया है. लेकिन अब तक पुलिस को अपहृत युवक का कहीं सुराग नहीं चल सका है.