बिहार के सिवान जिला से नौतन की रिपोर्ट: नौतन थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ व बंका मोड़ के बीच रहीमपुर हनुमान मंदिर के समीप एक चारपहिया वाहन की टक्कर से एक बुलेट सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस एवं एंबुलेंस को मोबाइल फोन के माध्यम से सूचना दी गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृत व्यक्ति की पहचान पूर्व मंत्री पीके शाही के पड़ोसी अंगौता गांव निवासी टुन्ना शाही के रूप में की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बंका मोड़ के सौ गज पश्चिम में उत्पाद विभाग की टीम जांच कर रही थी। इसी बीच मठिया मोड़ की तरफ से बुलेट सवार बंका मोड़ की तरफ जा रहा था। बंका मोड़ के पश्चिम सिविल ड्रेस में जांच कर रही उत्पाद विभाग की पुलिस को देख बुलेट सवार ने बुलेट घुमाकर पुनः मठिया मोड़ की तरफ भागने लगा। उसका पीछा करते हुए उत्पाद विभाग की वाहन ने रहीमपुर हनुमान मंदिर के समीप बुलेट में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बुलेट अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगी गुमटी में टकराते हुए गिर गई, जबकि वहां से कुछ दूरी पर फूल की बनी क्यारी में व्यक्ति जा गिरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके चेहरे और मुंह से बहुत ज्यादा खून निकल रहा था। लोगों का कहना है कि जोरदार टक्कर के कारण व्यक्ति गुमटी से टकराते हुए दूर जा गिरा, जिससे सर और चेहरे पर गंभीर चोटें लगीं और वह अधमरा हो गया। वहीं घायल व्यक्ति के कमर में अंग्रेजी शराब की एक बोतल लगी दिख रही थी। लेकिन इसको लेकर भी लोग विभाग के कर्मियों पर साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं। लोगों का मानना है कि व्यक्ति के बुलेट से इतनी दूर गिरने और इस तरह से घायल होने के बाद भी बोतल दूर न होकर कमर में लगी रही। इसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति के कमर में शराब की बोतल साजिश के तहत बाद में लगाई गई है। रहीमपुर में बुलेट सवार व्यक्ति की चारपहिया वाहन की टक्कर के बाद मौत को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा उत्पाद विभाग की टीम पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जितना सम्मानित व संभ्रांत व्यक्ति होता है, उससे उतनी मोटी रकम वसूलने का काम किया जाता है। अगर ऐसा नहीं होता तो अकेला बुलेट सवार को इस तरह खदेड़ते हुए जानबूझकर टक्कर मारने की जरूरत ही क्या है। उत्पाद विभाग की टीम ने बुलेट सवार का वेशभूषा अच्छा देखा और यह अंदाजा लगाया कि व्यक्ति के बुलेट पर कोई बोरी या झोला नहीं है। तो जरूर यह शराब पिया होगा। इससे अच्छी रकम वसूली जा सकती है। इसीलिए उसका पीछा एक बड़े अपराधी की तरह करते हुए टक्कर मारी गई। गौरतलब है कि स्थानीय नौतन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर महुअईं में विगत दिनों वाहन की टक्कर से गोपालगंज जिले के एकडंगा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य की मौत मामले में मीरगंज पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सड़क जामकर लगभग छः घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया था। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस को मीरगंज पुलिस के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करना पड़ा। हनुमान मंदिर के समीप चारपहिया वाहन की टक्कर से मृत व्यक्ति की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के अंगौता गांव निवासी टुन्ना शाही के रूप में की गई है। मृत व्यक्ति बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में शिक्षा मंत्री रहे प्रशांत कुमार शाही के पड़ोसी बताये जा रहे हैं। जो रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं।