मैरवा नगर पंचायत के सफाई कर्मी अपना मांगे नहीं पूरी होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे। इस आशय को लेकर नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन दिया है। कर्मी बीमा, ईपीएफ, सुरक्षा कीट, ड्रेस, सी एल, मानदेय में वृद्धि आदि को लेकर पिछले काफी समय से मौखिक और लिखित मांग करते रहे हैं। लेकिन इनके मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है। यदि इनकी मांगें मानी नहीं जाती हैं तो कर्मी 12 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।