महाराजगंज के सिकटिया पंचायत के सिकटिया गांव से 4 जनवरी से लापता मदन प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार लापता थे परिवार वालों ने बहुत खोजबीन किया कुछ शुद्ध नहीं मिला. शाम में स्थानीय सरपंच दरोगा मिश्र के खेत से आलू की कोराई चल रही थी तभी मजदूरों ने बताया कि किसी जानवर के सड़ने जैसा दुर्गन्ध आ रही है।स्थानीय लोगों ने देखा तो पाया कुंए में लाश है। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय चौकीदार कन्हैया यादव ने लाश को कुंए से निकलवाया। बताते चलें कि मृतक सचिन कुमार दो भाई और एक बहन थे। बड़ा भाई मिथुन प्रसाद छोटी बहन मनीषा कुमारी तथा माता द्वार पति देवी का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने को तैयार है।