सिवान जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जबकि एक युवक की मौत हो गई है. मृत युवक की पहचान दरौली प्रखंड के मलपुरवा निवासी बच्चा तुरहा के पुत्र उपेंद्र तुरहा के रूप में हुई है जबकि घायलो कि पहचान शंभू पांडेय के पुत्र धीरज पांडेय और केवटलिया निवासी बबलू तिवारी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बता दे की मुफ्फसिल थाना के अमलोरी गांव के पास बस से धक्का लगाने से शंभू पांडेय के पुत्र धीरज पांडेय गंभीर रूप से धायल हो गए जिसे सदर अस्पताल में प्रथम उपचार कराकर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वही दूसरी घटना की बात करें तो दरौली थाना के मलपुरवा में बोलेरो और बाइक की टक्कर से केवटलिया निवासी बबलू तिवारी और मलपुरवा निवासी उपेंद्र तुरहा गंभीर रूप से धायल हो गए. वही दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उपेंद्र तुरहा को मृत घोषित कर दिया. जबकि बबलू तिवारी की हालत गंभीर देख गोरखपुर रेफर कर दिया. वही विकासशील इंसान पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री निवास यादव ने जिला प्रशासन से सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों को मुआवजा देने की अभिलंब मांग की है.