बिहार के सिवान जिले के मैरवा की रिपोर्ट: थाना क्षेत्र के सेवतापुर में नव निर्मित मकान में बिजली का तार गिरने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक 35 वर्षीय हरिशंकर राम बताया जाता है। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर मौत होने पर परिजनों में चीखपुकार मच गया। इस मामले में मृतक की पत्नी धर्मशीला देवी ने बिजली विभाग के खिलाफ आवेदन दी है। उसने बताया कि मेरा मकान बन रहा था। जो मंगलवार की देर रात बिजली का तार मेरे पति के शरीर पर गिर गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गये। जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर हो गयी। उसने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगायी है। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद साह ने बताया कि बिजली के करेंट से मौत होने का आवेदन मिला है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।