बिहार के सिवान जिले से अंबे कुमारी की रिपोर्ट: सिवान - सिसवन मुख्य मार्ग पर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के फलदूधिया के समीप आज भीषण सड़क हादसा हो गया. ऑटो पलटने से जहां तीन लोग घायल हो गए. वहीं एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई.मृतक की पहचान एम एच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के हसनपुरा बाजार निवासी लक्ष्मी प्रसाद के पुत्र लालबाबू प्रसाद ( 62 ) के रूप में हुई है । बताया जा रहा है कि लालबाबू प्रसाद के रिश्तेदार के घर पटना में शादी थी । शादी मे शामील होने के लिए इनके परिवार वाले पहले ही पटना चले गए थे । आज मंगलवार को पटना जाने के लिए ऑटो से ट्रेन पकड़ने सीवान रेलवे स्टेशन जा रहे थे तभी सीवान - सिसवन मुख्य मार्ग के फलदूधिया के पास ऑटो पलट गई और ऑटो गड्ढे में जा गिरी । जिसमे लालबाबू प्रसाद की मृत्यु हो गई है । इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लालबाबू प्रसाद को हसनपुरा बाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया , जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । मृत्यु की सुचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है. इधर ऑटो चालक घटना के बाद ऑटो छोड़ फरार हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ऑटो को जप्त कर थाने लाई और आगे की कार्रवाई में जुट गई है