महाराजगंज में इंटर की परीक्षा सात केंद्रों पर चल रहीं हैं. जबकि परीक्षा दोनों पारियों में हो रहीं हैं. वहीं शहर के मुख्य चौराहे राजेंद्र चौक पर आज पुलिस की व्यवस्था न होने से परीक्षा खत्म होने के बाद लंबा जाम लगा जबकि राजेंद्र चौक के चारों दिशा में लंबा जाम लगाने से दूर से आए परीक्षार्थियों को काफी देर तक जाम में फसा रहने पर मजबूर होना पड़ा. जबकि इस भीषण जाम में 112 की पुलिस की गाड़ी भी जाम में फसी थी.लेकिन जाम खुलवाने के लिए आगे नहिं आए. जबकि भीषण जाम को देखते हुए स्थानीय फल दुकानदार ने जाम को खत्म करने में काफी मेहनत कर जाम को खुलवाया. जबकि पुलिस प्रशासन का दावा है कि परीक्षा के दोरान ट्रैफिक व्यवस्था काफी दुरुस्त है जिसकी आज भीषण जाम ने पोल खोलकर रख दी वहीं पुलिस का न होना सबसे बड़ा सवाल है परीक्षा खत्म होने के बाद चौक चौराहे पर .अब देखना होगा कि पुलिस आगे क्या व्यवस्था करती है कि जाम की समस्या से परीक्षार्थी को कोई परेशानी न हो ये आने वाला वक़्त बताएगा.