मुख्यमंत्री सात निश्चय 2 के तहत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत डोर टू डोर कचरा उठाव को लेकर आंदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मानपुर पतेजी एवं असांव में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत WPU का उद्घाटन किया गया. ठोस एवं कचरा प्रबंधन इकाई का उद्घाटन मुखिया लालमुनी देवी एवं असांव मुखिया सतीश चन्द्र गुप्ता के द्वारा फीता काट कर किया गया. जिसके बाद D.D.C, D.C.L.R, प्रखंड प्रमुख राधा देवी, B.D.O कुणाल कुमार, C.O रामेश्वर राम, मनरेगा P.O विश्वजीत, B.C अंकीत कुमार के द्वारा हरि झंडी दिखाकर ई रिक्शा एवं पैदल रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर पंचायत के सभी वार्डो के लिए रवाना किया. प्रमुख ने पंचायत के ग्रामीणों से कहा कि गांवों को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से सरकार पंचायत स्तर कचरा अपशिष्ट प्रबंधन कार्य शुरू किया है. वही इस मौके पर सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य गण सहीत क्षेत्र के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.