दरौदा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है इसको लेकर मतदान केंद्र पर बुनियादी सुविधाएं नहीं रहने पापा खंड के पांच मतदान केदो पर मामूली बदलाव को लेकर प्रस्तावित किया गया है इसमें चार केदो में मामूली बदलाव भी किया गया है इस संबंध में सूत्रों का कहना था प्रखंड विकास पदाधिकारी सूट प्रताप सिंह सिंगर ने बताया कि मतदान केंद्र संख्या 226 एवं दूसरा 27 मतदान केंद्र का भवन पूरी तरह ध्वस्त होने तथा वहां बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं बने एवं कभी भी बंधोस्ट हो जाने की असम का बनने के कारण इन दोनों मतदान केदो को तीन सौ मीटर दूर मनरेगा भवन में बनाया गया है वह बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध है