सिवान में स्वास्थ्य विभाग कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 को लेकर अलर्ट है। सदर अस्पताल के आरटीपीसी लैब के बगल में प्रथम तल्ला पर कोरोना जांच का व्यवस्था किया गया है। जहां पहले से अभी ज्यादा संख्या में जांच किया जा रहा है। प्रतिदिन 40 से 45 लोगों का जांच हो रहा है लेकिन पिछले 15 दिनों में अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित मरीज़ नहीं मिला है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आदेश जारी होने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। जांच के लिए बेहतर व्यवस्था किया गया है। प्रखंड क्षेत्र से भी लोग आकर इधर कोरोना जांच कर रहे हैं । सिविल सर्जन डॉ एके भट्ट ने बताया कि सभी को जागरूक होने की जरूरत है। सभी लोग सतर्क हो जाएंगे तो कोरोना अवश्य हार जाएगा।