रघुनाथपुर के पंजवार गांव में सीवान के गांधी कहे जाने वाले महापुरुष घनश्याम शुक्ला की आज दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई।पंजवार के प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज कैंपस में स्थित उनकी प्रतिमा पर क्षेत्र से जुटे सैकड़ो प्रबुद्ध लोगों ने नम आंखों से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। दिवंगत घनश्याम शुक्ला अपने लिए कम दूसरो के लिए ज्यादे जीते थे.शिक्षक से रिटायर्ड होने के बाद घर बैठकर सुखी जीवन जीने के बजाय अपने गांव पंजवार में छात्राओं के लिए बालिका उच्चविद्यालय,संगीत महाविद्यालय,पुस्तकालय और मैरीकॉम स्पोर्ट्स एकेडमी को स्थापित किया जिससे सैकड़ो नही हजारों परिवार लाभान्वित हुआ है। गुरु जी के नाम से विख्यात शुक्ला जी कभी गांधी..कभी जेपी...कभी लोहिया..कभी अंबेडकर ..कभी मदर टेरेसा...कभी बुद्ध ! कभी राम तो कभी परशुराम की भूमिका में आकर सैकड़ो परिवारों की दशा दिशा बदल दिए। पुष्प अर्पित करने वालो में उमेश दुबे,रत्नेश सिंह,राकेश कुमार सिंह, निरुपमा सिंह, नागेंद्र मांझी, सतेंद्र सिंह, बबन यादव, चंद्रभूषण पांडेय, राम प्रकाश सिंह, छोटन राय,बी एन यादव व विक्रांत सिंह सहित अन्य मौजूद थे।