सिवान जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के रुईया बंगरा गांव का एक युवक जामापुर बाजार से लापता हो गया है. लगता युवक रूईया बंगरा निवासी इसमोहम्मद अंसारी के पुत्र निजामुद्दीन अंसारी बताया जा रहा है. उक्त युवक पिछले 10 दिसंबर से जामापुर बाजार से लापता हो गया है. वही उसके भाई ने बताया कि 14 दिसंबर को स्थानीय थाना में आवेदन देकर निजामुद्दीन अंसारी की खोजबीन के लिए गुहार लगाई है. लेकिन अभी तक पुलिस ने इसमें कोई कार्रवाई नहीं की है.