सिवान: शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर विद्यालय की जांच में लापरवाही बरतने पर सिवान के 14 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। साथ ही 30 कर्मियों के वेतन निकासी पर भी रोक लगा दी गई है। बता दें कि शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव केके ने बीते सप्ताह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रत्येक विद्यालयों की जांच का निर्देश दिया था। निर्देश देने के बाद भी जिले के 14 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अपने कार्य में लापरवाही बरती। जिसको लेकर शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने तत्काल प्रभाव से इन सभी 14 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने कहा कि 15 दिन के अंदर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कम से कम 10 विद्यालय की जांच कर उसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा विभाग में जमा करना था। उसके बाद भी सिसवन, बसंतपुर, दरौंदा, हसनपुरा समेत14 शिक्षा पदाधिकारी ने कार्य में लापरवाह और विद्यालयों में जांच नहीं की।