सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के लेभरी टोला के खैरा गांव में नवनिर्मित सड़क के किनारे स्थानीय लोगो द्वारा मिट्टी काटने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है। आक्रोशित ग्रामीण मुन्ना अंसारी का आरोप है कि लगभग 25 दिन पूर्व मेरे गाँव में सड़क का निर्माण हुआ है। लेकिन गांव के ही दो लोगो ने सड़क किनारे की लगभग 60 फिट मिट्टी काट दिया है। जिससे बरसात के मौसम में सड़क टूट सकती है। वही सरकार के द्वारा कई वर्षों के बाद 12 फिट सड़क का निर्माण कराया गया है। जो मिट्टी काटने से मना करने के बाद भी दोनो लोगो ने नही माना और जबरन सड़क के किनारे की मिट्टी काट दिया। उसने प्रसाशन से मांग किया कि जल्द से जल्द मिट्टी भरवा जाये। नही तो सरकार के लाखों का राजस्व का नुकसान हो सकता है। वही सड़क टूटने से गांव में आने जाने में लोगो को परेशानी हो सकती है। वही मिट्टी काटने वाले ग्रामीण से पूछे जाने पर बताया कि बरसात के पहले मिट्टी को भरवा दिया जाएगा। जिसके बाद हंगामा समाप्त हो जायेगा।