सिवान: भारत के लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती समारोह को आज देश राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है. इस क्रम में मंगलवार को शहर के जेडए इस्लामिया कॉलेज परिसर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के द्वारा सरदार पटेल की जयंती समारोह मनाई गई. जयंती समारोह में भाजपा के दिग्गज नेता मंगल पांडेय, विधायक देवेश कांत सिंह समेत कई दिग्गज नेता और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए. इस दौरान राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का भी आयोजन किया गया। मौके पर भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस भारत के युवाओं और उसके योद्धाओं की एकता की शक्ति का उत्सव मनाता है. भले ही भाषाएं, राज्य और परंपराएं पृथक हों, लेकिन देश का हर व्यक्ति एकता के मजबूत सूत्र में बंधा हुआ है. उन्होंने कहा कि मोती अनेक हैं परन्तु माला एक है. भले ही हम विविध हैं पर हम एकजुट हैं.