सिवान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र एवं जिला नियोजनालय के कार्यों की समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर सभी काउंटरों को अचूक रूप से 10 बजे से चालू किया जाए, किसी भी स्तर पर आवेदनों को लंबित नहीं रखा जाए तथा सभी आवेदनों को ससमय निष्पादन किया जाए. उन्होंने कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदनों की संख्या में वृद्धि करने का निदेश दिया.स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अंतर्गत शिक्षा ऋण एकरारनामा हेतु लंबित आवेदकों को दुरभाष से संपर्क कर जल्द से जल्द एकरारनामा करने का निर्देश दिया.