सिवान जिले के मैरवा स्टेशन परिसर में चेयरमैन प्रतिनिधि अभिमन्यु कुमार उर्फ सोनू गुप्ता के नेतृत्व में नगर के सभी वार्ड पार्षद और जन संघर्ष मोर्चा के सभी सदस्यों ने मिलकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अभियान में हजारों लोगों ने पोस्टकार्ड पर हस्ताक्षर कर अवध आसाम, लखनऊ बरौनी तथा पाटलिपुत्रा और छपरा मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मांग रेलमंत्री से किया है। चेयरमैन प्रतिनिधि अभिमन्यु कुमार ने कहा की एक हजार पोस्टकार्ड पर हस्ताक्षर कर लोगो ने भारत सरकार के रेलमंत्री को निवेदन पत्र भेजकर चारो ट्रेनों का ठहराव की मांग किया गया है। गांधी जी के नीतियों पर चलते हुए ट्रेनों की ठहराव की मांग किया जा रहा है। अगर सरकार इसके बाद भी हमारी मांगे पूरी नही करती है। तो नगरवासी रणनीति बनाकर बड़ा आंदोलन करेंगे। इस अभियान को सभी पार्टियों ने समर्थन किया है। नगर के व्यवसायी ओमप्रकाश जैसवाल ने कहा की मैरवा रेलवे स्टेशन सीवान के बाद सबसे अधिक राजस्व वाला स्टेशन है। उसके बाद भी ट्रेनों का ठहराव नही किया जा रहा है। संघर्ष मोर्चा के सदस्य प्रभु बरनवाल ने कहा कि यहां के स्थानीय सांसद से लेकर रेलवे के पदधिकारी इस मामले को कई बार अवगत कराया गया है। लेकिन इसके बाद भी ट्रेनों के ठहराव की मांग को ठंडे बस्ते में रख दिया जा रहा है। इस अभियान में उप चेयरमैन प्रतिनिधि जाहिर अहमद, वार्ड पार्षद दुर्गेश कुमार, बीजू कुमार, सूरज कुमार, नंदकिशोर प्रसाद, घनश्याम प्रसाद तथा भाजपा नगर अध्यक्ष सुमंत कुमार बरनवाल, जिशु अंसारी, धनंजय कुमार, कृष्ण पटेल, डॉ शैलेश कुमार , मोहन राजभर समेत हजारो लोग शामिल थे।