सीवान जिले के मैरवा नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 स्थित कन्या मध्य विद्यालय में कमरों की कमी को देखते हुए वार्ड संख्या 10 के वार्ड अध्यक्ष सूरज कुमार ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है। वार्ड सदस्य ने अपने पत्र में कन्या मध्य विद्यालय में वर्गों एवं छात्रों की संख्या के अनुपात में कमरों की कमी बताया है। उनका कहना है कि इस विद्यालय में वर्ग एक से आठ तक की पढ़ाई होती है। जिसमें लगभग तीन सौ छात्र पढ़ते हैं। इसके लिए न्यूनतम आठ वर्ग कक्षा की आवश्यकता है। लेकिन यह विद्यालय केवल तीन कमरों के भवन में संचालित होता है। जिसमें वर्ग एक से आठ तक की पढ़ाई होती है। वहीं विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना के लिए कोई किचन नहीं होने के कारण रसोइयों द्वारा बच्चों के वर्ग कक्ष में ही भोजन पानी आदि की व्यवस्था भी की जाती है तथा रसोई के सामान जैसे राशन एवं सिलेंडर आदि भी रखे जाते हैं। इससे छात्रों को पढ़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में छात्रों के पठन पाठन एवं सुरक्षा की समूचित व्यवस्था के लिए कमरे एवं किचेन का निर्माण अति आवश्यक है। उन्होने जिलाधिकारी से इस मामले को देखते हुए कमरे के निर्माण कराए जाने की मांग की है।