महाराजगंज अनुमंडल समेत पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने के बाद डेंगू मलेरिया बुखार के मरीज बढ़ने लगे हैं. अस्पताल में सबसे अत्याधिक मरीज बुखार के इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयश्री माझी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू मलेरिया बुखार की सभी दवा उपलब्ध है. जिनको भी डेंगू बुखार के समस्या हो वह तुरंत सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों से जांच कराकर सलाह लें. डेंगू मलेरिया बुखार से बचाव हेतु अपने घर के आसपास पानी का जल जमाव नहीं होने दे जंगल का साफ सफाई रखें. जिससे मच्छरों का संख्या ना बढ़े.