महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 9 सूत्री मांग को लेकर आशा कर्मियों ने हड़ताल किया है. शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से ही आशा कर में अस्पताल के मुख्य गेट पर बैठकर ताला लगा दिया जिससे ओपीडी सेवा ठप हो गया बता दें कि 12 जुलाई से ही आशा कर्मी हड़ताल पर चली गई है आशा कर में 9 सूत्री मांग को लेकर सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन व नारेबाजी कर रही है. आशा कर्मियों का कहना है कि सरकार उन्हें एक आकर मानदेय के रूप में मात्र ₹1000 देती है जिससे घर का खर्चा नहीं चल पाता है. 10 वर्षों से लंबे समय तक सरकार को सेवा देने के बाद भी राज्य कर्मी का दर्जा नहीं मिला है.