हुसैनगंज में आवास नहीं मिलने पर एक व्यक्ति द्वारा बीडीओ और आवास सहायक को गाली देने का विडियो हो रहा है वायरल। हुसैनगंज में बीडीओ और आवास सहायक का वीडियो हो रहा है वायरल, हथौड़ा में चुनावी अदावत को ले बगावत। हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र में बीते एक माह से सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाट्सएप पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें हथौड़ा पंचायत का नाम लेकर एक व्यक्ति द्वारा पंचायत प्रतिनिधि सहित स्थानीय बीडियो एवं आवास सहायक को भद्दी भद्दी अश्लील गालियां देने का वीडियो फेसबुक पर काफी वायरल हो रहा है।उस वायरल वीडियो में चुनावी रंजिश को लेकर प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने कि बात कही जा रही है। हालांकि यह वीडियो छोटे लाल के फेसबुक आईडी से वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि मुझे पूरी तरह से आवास के नाम पर प्रताड़ित किया गया है। मैं दर-दर भटक रहा हूं, गुहार लगा रहा हूं लेकिन हमारे पंचायत के मुखिया विजय चौधरी को वोट नहीं दिए थे इसलिए वह हमें आवास का लाभ नहीं दे रहे हैं। इनके साथ प्रखंड के बीडीओ और आवास सहायक भी मिलीभगत से मुझे आश्वासन देकर भ्रमित कर परेशान कर रहें हैं। जिसके कारण मैं और मेरा परिवार सड़क पर जीवन यापन करने पर विवश हो गए हैं। वीडियो में बताया जा रहा है कि आवास को लेकर कई बार प्रखंड मुख्यालय के दरवाजा खटखटाया उसके बावजूद भी हमें आवास नहीं मिला जिसको लेकर मैं काफी मजबूर लाचार एवं पीड़ित होकर अपनी आवाज सोशल मीडिया के तहत सारी आपबीती बताया कि मैं आवास के लिए सीएम,पीएम और एसडीएम को पत्र लिखकर भेजा उसके बावजूद भी हमारी सुनवाई नहीं हुई। तथा कथित उसने अपने वीडियो के माध्यम से बताया कि मैं अति पिछड़ा धोबी जाति से आता हूं।इसलिए मुझे नीच दिखाते हुए हमें आवास नहीं दिया जा रहा है। उसने लंबी रिकॉर्डिंग कर अपने फेसबुक आईडी छोटे लाल के नाम से पोस्ट किया है।वह पोस्ट जिले में खूब वायरल हो रहा है जिसको लेकर कई प्रकार की चर्चा का विषय बना हुआ हैं। जबकि छोटेलाल बैठा द्वारा पोस्ट वीडियो में कहा जा रहा है कि हमारे द्वारा मुस्लिम मुखिया और सरपंच को पंचायती चुनाव में वोट डाला गया जिसको लेकर दूसरे जाति के मुखिया हमारा विरोध कर रहा है और वह जानबूझकर हमें आवास और किसी प्रकार के सरकारी लाभ नहीं दे रहा है। कई बार गुहार लगाए कई बार हमने उससे मांगा कि मेरा हक तो दो उसके बावजूद भी नहीं दे रहा है। उसने आरोप एवं गाली देते हुए कहा है कि आवास सहायक ने भी हमारे साथ छल किया इसके अलावा स्थानीय प्रखंड बीडियो को भी कोसते हुए कहा है कि मुस्लिम समुदाय को मान सम्मान देता है वहीं पिछड़े हिंदू समाज लोगों से नफ़रत करता है। वहीं जिला में यह वायरल वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है। इस वीडियो को देख एवं सुनकर लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय के अन्तर्गत आने वाला पंचायत हमेशा सुर्खियों में रहता है। एक बार फिर हथौड़ा पंचायत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। जिसको देखने के बाद काफी अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर के गालियां दी गई हैं। हालांकि कई बार उस व्यक्ति द्वारा एक ही वीडियो को छोटेलाल नाम से फेसबुक पर वायरल किया जा रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि जिनको नौकरी है और पक्के मकान है उनको प्रधानमंत्री आवास हमारे पंचायत में दिया जा रहा है लेकिन मैं एक गरीब मजबूर पीड़ित को ठुकराया जा रहा है।मैं अपनी जमीन का कागजात मकान सब कुछ दिखा चुका हूं उसके बाद भी हमारे से चुनावी रंजिश एवं अती पिछड़ा जाति होने के नाते भेदभाव किया जा रहा है।