आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत बालिका मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक सुभाष सिंह की अध्यक्षता में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के तहत शिक्षक कमाल अहमद, गौरव कुमार तथा अखिलेश कुमार के द्वारा बच्चों को आकाशीय बिजली से कैसे बचा जाए इसकी जानकारी दी गई। मौके पर शिक्षकों ने कहा कि जब भी बारिश हो तो किसी भी पेड़ के नीचे हमें खड़े नहीं होना चाहिए,बाइक, बिजली या टेलीफोन का खंभा, तार की बाड़, मशीन आदि से दूर रहें, वज्रपात के दौरान अगर किसी सुरक्षित स्थान पर नहीं जा पा रहे हैं , तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे लकड़ी , प्लास्टिक और बोरा जैसी कोई एक चीज अपने पैरों के नीचे रख लेना चाहिए । ऐसे समय में दोनों पैरों को आपस में सटा लेना चाहिए , दोनों हाथों को घुटने पर रखकर अपने सिर को जमीन की ओर झुका लेना चाहिए । याद रहे कि सिर जमीन पर ना सटे और ना ही आप जमीन पर लेटें । इस दौरान आप पानी की मेटल पाइपलाइन से दूर रहें। मौके पर दिलीप कुमार साह रीमा कुमारी शशि बाला कुमारी शुभ लक्ष्मी गुप्ता आदि शिक्षक उपस्थित रहे।