सिवान: दरौली सीएचसी पर आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ एवं सीटू के बैनर तले आशा एवं आशा फैसिलिटेटर ने शनिवार को प्रदर्शन किया।इस दौरान आशा संयुक्त संघर्ष मंच की नेत्री मालती राम के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओं ने सरकारी सेवक घोषित करने, आशा को कम से कम 18 हजार और फैसिलिटेटर को 21 हजार रुपए मानदेय देने, परमानेंट करने समेत अन्य मांगों को लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग से मांग किया।नेत्री मालती राम ने कहा कि आशा और फैसिलिटेर सरकार की हर योजना ईमानदारी के साथ आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य करती हैं लेकिन सरकार उनके साथी अन्याय पूर्ण रवैया अपना रही है।वही इस दौरान आशा संयुक्त संघर्ष मंच के द्वारा मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के नाम एक ज्ञापन चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपा गया।