झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के पिपरवार से राजकुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की, इन्होने दिनांक 25/01/2023 को मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया था। जिसमे उन्होंने बताया था की पिपरवार इलाके के ग्रामीण और कोल मजदूर धूल से परेशान थे, सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा था । जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता राजकुमार ने इस खबर को सम्बंधित इंजीनियर और एसोसिएट को शेयर किया। सम्बंधित अधिकारी के द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया है और नियमित रूप से अब वहा पानी का छिड़काव किया जा रहा है । समस्या का समाधान होने से ग्रामीण बहुत खुश है और मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे है।

झारखण्ड राज्य के चतरा ज़िला से राज कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि टंडवा प्रखंड के पिपरवार क्षेत्र के सपही नदी में वाहनों की सफाई की जाती थी और इसी नदी का दूषित पानी ग्रामीण लोगों , कार्यरत मज़दूरों तक सप्लाई किया जाता थी। लोग गन्दा पानी का इस्तेमाल कर बीमार पड़ रहे थे। मोबाइल वाणी संवाददाता राज कुमार ने दिनांक 14 जनवरी 2024 को 'मैनेजमेंट की लापरवाही से दूषित पानी पीने को मज़बूर कामगार और ग्रामीण' शीर्षक से एक ख़बर चतरा मोबाइल वाणी में प्रसारित किया और इसे सीसीएल के सिक्योरिटी अधिकारी और जीएम के साथ साझा किया गया। जिसका यह असर हुआ कि अब जीएम और सिक्योरिटी अधिकारी द्वारा नदी के दोनों छोर को जेसीबी मशीन द्वारा खुदवाकर वाहनों का नदी में प्रवेश को रोक दिया गया है। अब नदी में कोई भी वाहन का प्रवेश नहीं हो पा रहा है। लोगों को अब स्वच्छ पानी पीने के लिए मिल रहा है।

झारखण्ड राज्य के छात्र जिला के कान्हाचट्टी प्रखंड से अशोक अनंत मोबाइल वाणी के मध्यमं से बता रहे इन्होने 22 दिसंबर 2023 को खबर प्रसित कर बताया था, की कान्हाचट्टी प्रखंड के शराब दुकान मे मनमानी तरीके से मूल्य वसूला जा रहा था , समस्या को देखते हुए अशोक ने खबर प्रसित कर इसे अपकारी विभाग के अधिकारियों को फॉरवर्ड कर इसकी सूचना भेजी थी। जिसपर त्वरित कार्रवाई हुई और दुकान मे प्रिंट चार्ट लगाया गया और प्रिंट मूल्य पर शराब मिल रहा है।

झारखण्ड राज्य के चतरा ज़िला से राजकुमार सिंह, मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने दिनांक 30 नवंबर 2023 को मोबाइल वाणी में छोटू सिंह का साक्षात्कार लेकर एक ख़बर प्रसारित किया था। जिसमे छोटू सिंह ने बताया था कि सरकारी बाबुओं की लापरवाही से उनके पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन रहा था ।छह माह से वो भागदौड़ कर रहे थे पर समस्या का समाधान नहीं हो रहा था। बार बार बीडीओ कहते थे कि डिजिटल सिग्नेचर नहीं है। मोबाइल वाणी में ख़बर प्रसारित कर राजकुमार ने बीडीओ ,डीडीसी ,सीओ तथा अन्य अधिकारियों के साथ इस समस्या को साझा किया गया। जिसका यह असर देखने को मिला कि अब छोटू सिंह के पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बन गया है। छोटू सिंह से बात करने पर वो अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बन जाने के सम्बन्ध में मोबाइल वाणी को धन्यवाद कह रहे है।

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला से राज कुमार,मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की इन्होने दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को मोबाइल वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि चतरा जिला के टंडवा प्रखंड के पिपरवार के साप्ताहिक हाट में गंदगियों का अंबार लगा हुआ था। जिसकी सफाई नहीं हो रही थी और प्रशासन का भी इस पर ध्यान नहीं था। समस्या को देखते हुए हमारे संवाददाता राज कुमार ने मोबाइल वाणी पर ख़बर प्रसारित कर इसे सम्बंधित अधिकारियों के साथ साझा किया। सम्बंधित अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए साप्ताहिक हाट में साफ़ सफाई करवा दिया है। इसके लिए राज कुमार मोबाइल वाणी का धन्यवाद कर रहे है।