इस कार्यक्रम में हम जानेंगे जल संरक्षण और ऊर्जा बचत से जुड़ी सरकारी योजनाओं के बारे में। साथ ही, यह कार्यक्रम बताएगा कि आप इन योजनाओं का लाभ कैसे उठा सकते हैं और अपने गाँव के विकास में कैसे योगदान दे सकते हैं। स्वच्छ पानी और सतत ऊर्जा के महत्व को समझते हुए, हम एक बेहतर कल की ओर कदम बढ़ाएंगे। क्या जल सरंक्षण की योजनाओं के बारे में आपने भी सुना है, क्या आप इन योजनाओं का लाभ आपने भी उठाया है, क्या आपके गाँव में जल सरंक्षण की कोई प्रेरणादायी कहानी है ?

यह एपिसोड बताता है कि हम अपने रोज़मर्रा के जीवन में कैसे छोटे-छोटे बदलाव करके बिजली और पानी बचा सकते हैं। इससे न सिर्फ हमारा खर्च कम होगा, बल्कि हम अपनी धरती की भी रक्षा कर पाएंगे। आसान तरीकों से हम सभी मिलकर पर्यावरण को बचाने में मदद कर सकते हैं।क्या आपने भी अपनी ज़िन्दगी में कुछ ऐसे बदलाव किए हैं? अगर हाँ, तो हमें बताइए।

भीषण गर्मी और लू के कारण स्वास्थ्य, पर्यावरण, कृषि और अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव पड़ रहे हैं, इन सभी खतरों से निपटने के लिए हमें तैयारियां करनी होंगी।

गर्मी से बचने के लिए सभी जरुरी कदम उठाने होंगे | बिजली का जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल ना करें, पानी का सही इस्तेमाल करें और जब तक ज़रूरी ना हो, घर से बाहर धुप में ना निकले |

टंडवा: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निर्देशानुसार टंडवा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को टंडवा अंचल के उड़सु एव कुमरागं में छापामारी अभियान चलाया गया । जिसमें आठ लोग ऊर्जा चोरी करते पकड़े गए। जिनके विरुद्ध अर्थदंड लगाते हुए टंडवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिनमें ग्राम उड़सु के विवेक कुमार, भुनेश्वर भुईयां, विनोद उरांव, विकास उरांव, झुमन उरांव, मुखेन्द्र उरांव, तथा कुमराग कला के अवध तारायण दास व बसन्त नारायण दास का नाम शामिल है। इन सबों पर बिना वैद्य कनेक्शन के विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया गया। छापामारी दल में टंडवा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता अनिल कुमार के अलावे छेदी महतों, कुशल श्रमिक ईश्वर कुमार प्रजापति, मो फिरोज, शामिल थे। विभाग के इस कार्रवाई से अवैध रूप से बिजली जलाने वालों में हड़कंप मची है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला के सिमरिया वन प्रक्षेत्र के वन क्षेत्र पदाधिकारी सूर्य भूषण कुमार के द्वारा जंगली हाथियों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों के विभिन्न गांव मुरवे, कटिया ,सोहर तथा केंदु में घूम कर ग्रामीणों के बीच सोलर लालटेन तथा पटाखे इत्यादि का वितरण किया गया।वहीं जंगली हाथियों द्वारा किये गये क्षति की क्षतिपूर्ति मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया है। इन दिनों जंगली इलाके में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ा हुआ है जिसे लेकर वन विभाग द्वारा यह सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर प्रभारी वनपाल सिमरिया, अजीत कुमार तुरी, वन कर्मी संजय कुमार, पंकज कश्यप, सुनील महतो, चालक कैलाश यादव ,गृहरक्षक संतोष कुमार गुप्ता आदि वन कर्मी मौजूद थे। जंगली हाथियों के द्वारा किए गए नुकशान किसान में चौहन भुइयाँ ,मंजू देवी, कलीम अंसारी, शंभू साहू , कमल देव राणा, कमरु मियां, खगेश्वर साव, रामदेव साव आदि लोगों का नाम शामिल है।