आज हम बात करते हैं गाय की एक ऐसी नस्ल जो छोटे कद के होते हैं और एक से दो लीटर तक दूध देती है इस गाय को आमतौर पर फ्लाइट या घरों के अंदर पाला जा सकता है बड़े कद के गायों की जगह रखने में सुविधाजनक होने के कारण पुंंगनुर गाय को घर के अंदर पाला जा सकता है जिससे किसान को गाय पालन मे ज्यादा जगह की आवश्यकता नही पड़ती और इसे आसानी से घर के अंदर पाला जा सकता है। यह घर में लगे टाइल्स पर भी आसानी से चल सकते हैं रह सकते हैं बैठ सकते हैं यहां तक कि आमतौर पर अभी इस गाय का आंध्रप्रदेश के काकीनाडा मे वृहद पैमाने पर पालन हो रहा हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य, छात्र जिला से लालू सेन मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, इन्हें पशुपालन विभाग से बकरी मिली थी लेकिन उसमे से दो बकरी मर गई है। अब ये उस मरी हुई बकरी का इंशोरेंस लेना चाहते हैं तो कैसे लें। और क्या इंशोरेंस का पेपर दोबारा मिलता है?