लोकसभा चुनाव को लेकर, बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण चतरा) लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को सिंगल विंडो सेंटर में बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।प्रशिक्षण में शामिल बीपीओ,पर्यवेक्षक, सुपरवाइजर, सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव व अंचल अधिकारी राकेश सहाय के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में ईवीएम और निर्वाचन से संबंधी जानकारी दी गई। बताया गया की सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण करेंगे।मतदाताओं को समय से मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध करा दें। बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र पर मतदान से एक दिन पहले सभी तैयारियां पूरी कर लें।पहुंचने वाली पोलिंग पार्टियों की समुचित व्यवस्था करें। साथ ही मतदान के दिन दिव्यांग और वृद्घ मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग करेंगे। प्रशिक्षण में पर्यवेक्षक दिगंबर पांडेय,तरुण कुमार,मनोज कुमार,सचिन दत्त शर्मा,चितरंजन शर्मा के साथ-साथ बीएलओ उपस्थित थे।
थाना क्षेत्र के खुट्टीकेवाल कला गांव में एक युवक का शव गेहूं के खेत से बरामद किया गया। युवक की पहचान खूंटीकेवाल कला गांव निवासी सरयू भुईया का पुत्र कुंदन भुईया 18 के रूप में की गई है ।परिजनों का आरोप है कि हत्या में गांव के ही लोगों का हाथ है। इस संबंध में बताया गया कि मृतक युवक रात को फोन से बात करते हुए घर से निकला था ।जिसके बाद घर देर रात तक नहीं लौटा। रात में हीं युवक को खोजबीन शुरू किया गया ।जिसके बाद गांव के बगल गेहूं के खेत में युवक का शव मिला ।मोबाइल भी गायव पाया गया है ।संदेह जताया जा रहा है कि गांव के ही लोगों के द्वारा हत्या की गई है। समाचार लिखे जाने तक थाना में आवेदन नहीं दिया गया है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकरव को कब्जे में लेकर चतरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी तरह ताजा तरीन खबरों के लिए सुनते रहिए मोबाइल वाणी धनबाद
गोड्डा- निशिकांत दूबे राँची - संजय सेठ खूँटी- अर्जुन मुंडा हज़ारीबाग़- मनीष जायसवाल लोहरदगा-समीर उराँव चाईबासा-गीता कोड़ा जमशेदपुर-विद्युत चरण महतो दुमका-सुनील सोरेन राजमहल-ताला मरांडी कोडरमा-अनपूर्णा देवी पलामू-बीडी राम पर भरोसा जताया गया इसी तरह ताजा तरीन खबरों के लिए सुनते रहिए मोबाइल वाणी धन्यवाद
टंडवा: प्रखंड क्षेत्र के लेम्बुआ गांव निवासी सरजू साव के मचान में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई। इस अगलगी की घटना में सरजू के मचान में जानवरों के चारे के लिए रखा गया पुआल जलकर स्वाहा हो गया। हालांकि आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया। मचान में रखे पुआल के जल जाने से पिड़ित किसान के समक्ष जानवरो के चारे की परिस्थिति उत्पन्न हो गई है। बताया गया कि सरजू के पास आधा दर्जन मवेशी हैं जिनके चारे के लिए उक्त पुआल को रखा था। पिड़ित किसान ने प्रखंड प्रशासन से मूआवजे की मांग की है इसी तरह ताजा तरीन खबरों के लिए सुनते रहिए मोबाइल वाणी धन्यवाद।
निःशुल्क एवं बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के 12(1) C अन्तर्गत मान्यता प्राप्त जिले के तीन विद्यालयों डीएभी पब्लिक स्कूल चतरा, डीएभी पब्लिक स्कूल बचरा, इन्दुमति टिबडेवाल विद्या मंदिर, चतरा में प्रवेश कक्षा में अभिवंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों का शैक्षणिक सत्र 2024.25 में निः शुल्क नामांकन हेतु समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान द्वारा ऑनलाईन पोर्टल का विधिवत उदघाटन किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र,जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक,अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं साफ्टवेयर कंपनी बिट्सफेयर के बिजनेस प्रतिनिध किशु कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
Transcript Unavailable.
चतरा के नए पुलिस अधीक्षक विकास पांडे ने चार्ज लेने के बाद बोला कि महिला हिंसा, नक्सलियों के विरुद्ध कार्यवाही और चतरा में अफीम तस्करी और ब्राउन शुगर के काले बाजार को खत्म करना रहेगा प्राथमिकता